इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को कानूनी विषयों की जानकारी दी गई। साथ ही कालेज में कानूनी सेवा क्लीनिक एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन जिला विधिक प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव भूपेंद्र प्रताप ने किया। उन्होंने कालेज द्वारा विधिक साक्षरता शिविर लगाने और आमजन के बीच विधिक जागरूकता फैलाने पर हर्ष जताया। 

कॉलेज चेयरमैन डा. अजीम उल्हक और प्राचार्य वकील अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डा. वकील अहमद ने लोगों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। लॉ विभाग की अध्यक्ष डा. बुशरा शफीक ने कानूनी मुद्दों एवं समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुस्कान ग्रुप ने घरेलू अपराध विषय और कपिल राय ग्रुप ने ग्राम न्यायालय पर नाटिका प्रस्तुत की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, डा. संजीव कुमार, डा. अजीम उलहक, मुनव्वर आफताब, राहुल देव त्यागी, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post