सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मानसिक रोगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके निदान के उपाय बताए गए। मरीजों का परीक्षण व दवाई भी दी गई। अस्पताल परिसर में आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने फीता काटकर किया। 

जिला अस्पताल से आए डा. ख्वाजा खय्यार ने मानसिक रोग के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसका इलाज आसानी से संभव है। सीएचसी प्रभारी अजय कुमार त्यागी, डा. सुखपाल सिंह, शिवानी सिंह, डा. देवेंद्र सिंह, अंशिका सिंह ने भी विचार रखें। इस दौरान 35 मरीजों की जांच और 16 मरीजों को दवाई वितरित की गई। संचालन रविंद्र चौधरी व पूनम त्यागी ने किया। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, मुदस्सिर अली, डा. रियांका चौधरी, अंकित राणा, आदश त्यागी, पूरण सिंह राघड़, मोतीलाल, हरवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post