शि.वा.ब्यूरो, खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सन्दीप कुमार द्वारा वांछित मौ0 सद्द्दीकनगर निवासी इसराईल को मौहल्ला सद्दीकनगर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय जैद ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मौहल्ला सद्दीक नगर निवासी मौलाना इसराईल पुत्र हयात द्वारा वादी के साथ 3 वर्ष पूर्व उसकी मर्जी के खिलाफ गुदा मैथुन व मुख मैथुन किया था तथा इस बात की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक संदीप कुमार व कांस्टेबल सोनू कुमार ने इसराईल पुत्र हयात को मौहल्ला सद्द्दीकनगर से गिरफ्तार कर लिया।