लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, गागलहेडी। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सदर अभितेष सिंह, श्री सत्य कृष्णा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सत्यवती यादव व लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा यादव ने सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर उनका पालन करने के लिये प्रेरित किया। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ अभितेष सिंह, टीआई सुधीर कुमार,काली नदी चौकी प्रभारी यशपाल सिंह सोम आदि ने यातायात माह के अन्तर्गत आयोजित बैठक में पहुंचे लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी, श्री सत्य कृष्णा इंटर कॉलेज, के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए उनका पालन करने के लिये प्रेरित किया गया।

एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं मे लगने वाली गंभीर चोटों से बच सकते है। ट्रैफिक नियमो का पालन ना करने वालो पर कार्यवाही करना पुलिस की मजबूरी बन जाती है जबकि नियम आपकी सुरक्षा के लिये बने है और कार्यवाही कर आपको इसका एहसास दिलाया जाता है कि आप अपने साथ साथ अपनो के जीवन से खिलवाड़ ना करें। एसपी ट्रैफिक और सीओ सदर ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्बंधित दिशा निर्देश समझाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान गागलहेडी के लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक आदित्य यादव, प्रधानाचार्या प्रतिभा यादव, श्री सत्य कृष्ण इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सत्यवती यादव, पूर्व सूचना विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार यादव व स्कूल स्टाफ कुलबीर सिंह सुशात, हर्षित धीमान, गौरव मित्तल, राकेश धीमान, रमशा खान, काजल यादव, अमोघ सैनी, अभिषेक, सलोनी यादव, मीनाक्षी, पिकी शर्मा, वर्षा, अनन्या आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post