प्रणाम बारम्बार
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
नमस्कार प्रभु श्री राम 
प्रणाम बारम्बार 
श्रद्धा रूपी भेंट हमारी 
स्वीकार करो ।
जीवन हमारा मंगलमय करो ।।

प्रभु तुम कण-कण में 
तुम में सारा जग समाया 
सब तुम्हारी ही माया ।

रक्षक- पोषक दाता तुम 
राजा-रंक सब के पालनहारी तुम 
परम कृपालु- परम दयालु 
करुणा के भंडार तुम ।

नमस्कार प्रभु श्री राम 
प्रणाम बारंबार 
डगमग करती नैया डोले 
नाथ किनारे तक पहुंचाओ 
तूफानों से हमें बचाओ ।

प्रभु शरण तुम्हारी 
श्रद्धा रूपी भेंट हमारी 
स्वीकार करो ।
जीवन हमारा मंगलमय करो ।।
गांव रिहावली, डाक घर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश
Comments