राजकीय आश्रम स्कूल के करीब 102 छात्र बीमार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के नागल थाना क्षेत्र की गांव जौला डिंडोली स्थित पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति पर आधारित आवासीय विद्यालय के 264 में से करीब 102 छात्र बुखार एवं अन्य बीमारियों के चलते घर भेज दिए गए हैं। प्रधानाचार्य हेमंत शुक्ला ने बताया कि उनके यहां फार्मेसिस्ट का पद खाली है, जिस पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है। दो साल पहले इस पद पर आरके यादव कार्यरत थे। फार्मेसिस्ट ना होने से स्कूल के बच्चों को होने वाली बीमारियों का उपचार गांव में मौजूद चिकित्सकों द्वारा कराया जाता है। 
उन्होंने बताया कि बुखार के चलते स्कूल के 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए जिन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। वे घर पर रहकर अपना इलाज करा सके। इस संबंध में सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि उन्हें सूचित किया जाता तो स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर छात्रों का उपचार कराने का काम करते। उन्होंने आवासीय स्कूल में रह गए बाकी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए चिकित्सकों का दल भेजने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post