मानव कल्याण मंच का 28वां वार्षिकोत्सव आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मानव कल्याण मंच देवबंद का 28वां वार्षिकोत्सव एक पैलेस में बडे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घघाटन नारियल तोड़कर प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट ने व फीता काटकर दीपक राज सिंघल द्वारा किया गया। मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन राजेश गुप्ता अध्यक्ष किरयाना एसोसिएशन द्वारा किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मेपल्स एकेडमी के अध्यक्ष अजय मित्तल व मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

वार्षिक समारोह में नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत बहुत से सेवा कार्य किए गए। सेवा कार्यों की श्रृंखला में विकलांग को ट्राई साइकिल,निर्धन महिलाओं को आजीविका हेतु चार सिलाई मशीन, निशक्त को श्रवण यंत्र, निर्धनों को रजाई व कंबल, श्री कृष्ण गौशाला को चोकर की बोरी, अति निर्धन परिवारों को खाद्यान्न वितरण, जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सिया व श्री रविदास मंदिर समिति को दो पंखे, सरस्वती शिशु मंदिर को कुर्सियां प्रदान की गई। यह सभी सेवा कार्य वार्षिकोत्सव में किए गए। 

वार्षिकोत्सव में समारोह अध्यक्ष मेपल्स एकेडमी के अध्यक्ष अजय मित्तल ने अपने संबोधन में मानव कल्याण मंच देवबंद के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एकमात्र ऐसी संस्था है, जो जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर निर्धन व असहाय लोगों की निरंतर मदद कर रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि सभ्य समाज सदैव ऐसे लोगों का ऋणी रहता है जो सच्चे मन से जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं और मानव कल्याण मंच इसी बात को चरितार्थ कर रहा है। मंच के वार्षिकोत्सव में विपिन गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का मानव कल्याण मंच द्वारा पटका व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। 

पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने अपने संबोधन में मंच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह देवबंद नगर का चौमुखी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों की सहायता करने से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य इस सृष्टि पर नहीं है। गरीबों की मदद करने से आत्म सुख की अनुभूति होती है और मंच इस काम को बखूबी निभा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अरुण गोयल एडवोकेट ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई और कहा कि मानव कल्याण मंच सही में बधाई का पात्र है, क्योंकि वह अपने सीमित साधनों से जरूरतमंद मानव मात्र की सेवा कर रहा है। कार्यक्रम में 6 नए सदस्यों ने मानव कल्याण मंच की सदस्यता ग्रहण की।

समारोह के अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक राज सिंघल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि समाज के सभी संपन्न लोग निर्धन लोगों की मदद करने का बीड़ा उठा ले तो हमारे देश से गरीबी हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और आने वाली पीढ़ियां हमें हमेशा याद रखेंगी। वार्षिकोत्सव में मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि मंच प्रत्येक माह सेवा कार्यों में  निःशक्त  को चश्मा, श्रवण यंत्र, बैसाखी,  खाद्यान्न, पुस्तक तथा निर्धनों को जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान कर रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। ऐसा करने से हमें आत्म सुख की अनुभूति होती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ रवि प्रकाश खुराना, राजेश गुप्ता, देवबंद के प्रमुख डॉक्टर डीके जैन, आशीष वर्मा अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन आदि ने मंच द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को ईश्वरीय सेवा बताया। 

कमल देवबंदी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कोई ने कोई सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए मानव कल्याण मंच के सेवा कार्य समाज के प्रत्येक जनमानस को सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में देवीदयाल शर्मा एडवोकेट व सतीश गिरधर ने भी सेवा कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए तथा मंच द्वारा किया जाए कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंच की वर्ष 2023 -2024 की नई कार्यकारिणी की घोषणा व शपथ एडवोकेट अरुण गोयल द्वारा करायी गयी। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, राजू सैनी, गिरीश अग्रवाल,  महासचिव सुशील कर्णवाल,   सचिव जितेंद्र कश्यप व डॉक्टर विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, सह कोषाध्यक्ष यश बंसल, कुशल सिंघल, संगठन मंत्री नरेंद्र बंसल व राजकुमार जाटव, ऑडिटर कुलदीप कुमार दीप व श्याम चौहान, भवन प्रबंधक अमित गर्ग बिट्टू व राकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजय सैनी व कानूनी सलाहकार रविंद्र कश्यप एडवोकेट नियुक्त किए गए।

मार्गदर्शक मंडल में सत्येंद्र जैन व अजय बंसल व नंदकिशोर नागर रहेंगे। यह नई कार्यकारिणी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। कार्यक्रम में बचपन प्ले स्कूल, माइल स्टोन पब्लिक स्कूल, एसके हैप्पी स्कूल , श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल आदि के बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। मंच संस्थापक द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित गोयल एडवोकेट, अजय बंसल, गौरव अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अजय गुप्ता,  रविंद्र चौधरी सभासद, श्याम चौहान सभासद प्रतिनिधि, धर्मपाल महाजन पूर्व प्रधानाचार्य, देवीदयाल शर्मा एडवोकेट, विनोद जैन, कुलदीप सेठ, विनोद गर्ग, सुधीर गर्ग, पंकज अग्रवाल, राजेश गुप्ता इंजीनियर, शलभ अग्रवाल, भोपाल सिंह, सीटू सैनी, प्रतिभा जैन, पूजा छाबड़ा, ममता वर्मा,  पूजा शर्मा, पूनम कौशिक, मीनू शर्मा, अंजू जैन, गुड्डी वर्मा, अलका अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, आशी अग्रवाल, पूजा वर्मा, रोजी कौर, रोहित अग्रवाल, चंद्रप्रकाश गाबा, सलीम कुरैशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post