शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन (दीवानी बार) के चुनाव में आज 91 फीसद मतदान हुआ। 1589 में से 1458 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद अब शनिवार को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी अक्षय मित्र वत्स ने बताया कि मतदान को सरल बनाने के लिए चार बूथ बनाए गए थे। प्रत्येक बूथ में आठ-आठ मेज लगाई गई थी, जिससे मतदान की गति धीमी ना पड़े। पहले बूथ में 400 में से 377 ने वोट डाले। दूसरे बूथ पर भी 400 में से 381 वोट पड़े। तीसरे बूथ पर 400 में से 357 और बूथ चार में 400 में से मात्र 343 वोट पड़े। सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे के बाद मतदान में तेजी आई। तीन बजे तक 85 फीसद मतदान हो चुका था। चार बजे मतदान समाप्त होने के समय तक 91 फीसद मतदान हुआ। तीनों ही गुट अब अपनी-अपनी जीत के आंकड़े बिठाते दिख रहे हैं। शनिवार को मतगणना के बाद देर शाम तक रिजल्ट जारी होगा।
अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में 91 फीसदी अधिवक्ताओं ने किया मतदान
byHavlesh Kumar Patel
-
0