मानव कल्याण मंच देवबंद ने की कार्यकारिणी की घोषणा, राजीव शर्मा अध्यक्ष, प्रमोद मित्तल महासचिव नियुक्त

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था मानव कल्याण मंच देवबंद की सर्वोच्च समिति व मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा आज अपनी वर्ष 2023 -2024 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में  अध्यक्ष राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष राजू सैनी, गिरीश अग्रवाल, प्रमोद मित्तल,  महासचिव, सुशील कर्णवाल सचिव, जितेंद्र कश्यप, डॉ विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष,  सुनील बंसल सह कोषाध्यक्ष, यश बंसल, कुशल सिंघल संगठन मंत्री, नरेंद्र बंसल, राजकुमार जाटव ऑडिटर, श्याम चौहान, कुलदीप कुमार दीप, भवन प्रबंधक, अमित गर्ग बिट्टू, राकेश अग्रवाल कानूनी सलाहकार नियुक्त किए गए। 

नई कार्यकारिणी में रविंद्र कश्यप एडवोकेट और वर्ष भर की सभी गतिविधियों को कवर करने के लिए मीडिया प्रभारी संजय सैनी रहेंगे। मंच की पूरी कार्यकारिणी व सदस्यों द्वारा यह शपथ ली गई कि हम सब गत वर्ष की भाँति आगामी वर्ष में तन-मन-धन से निर्धन व असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे और हमारे मासिक सेवा कार्य भी लगातार चलते रहेंगे और पूरी कार्यकारिणी को मार्ग दिखाने का काम करेंगे। मार्गदर्शक मंडल के सदस्य  सत्येंद्र जैन, अजय बंसल, नंद किशोर नागर द्वारा सभी सदस्यों के द्वारा नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी गई। बैठक में मुख्य रूप से लोकेश वत्स, डॉ प्रमोद गुप्ता, गोविंद गुप्ता, चंद्र प्रकाश गाबा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post