स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर शोभायात्रा निकाली

शि.वा.ब्यूरो, नागल। आर्य समाज नागल बढेडी के तत्वावधान में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद के 97 वें बलिदान दिवस पर हवन-यज्ञ व भंडारे के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई। महिला आर्य समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी सोमानंद महाराज ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने हिंदू जाति के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए, छुआछूत, शुद्धिकरण, वेदों की ओर लौटों तथा वेदों की शिक्षा देने के लिए गुरुकुल कांगड़ी जैसे लोकप्रिय संस्थान की 1902 में स्थापना की। 

भजन उपदेशक सुषमा द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रभु भक्ति तथा महान पुरुषों के जीवन से संबंधित भजनों को श्रद्धालु सुनकर भाव-विभोर हो उठे। ऋषि लंगर के पश्चात नगर में एक यज्ञ रथ यात्रा निकाली गई जिसमें गायत्री मंत्र के द्वारा आहुति प्रदान कर सभी लोगों ने धर्म लाभ कमाया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, डॉ. महावीर सिंह, विजयपाल, ओमवीर सिंह, मुकेश, विनोद आर्य, उद्देश्य, हेमंत, जगबीर सिंह, निशांत, प्रशांत, विपिन, ईश्वर सिंह, महिपाल सिंह, साधुराम, कुंवर सेन, अजय आर्य, संगीता, पूनम, सृष्टि, श्रीपाल, विधि, वैदिक सिद्धांत, सुनील शास्त्री, सत्यवीर, अजब सिंह, नवीन मलिक आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post