ट्रेनों में टिकट लेकर लोगों के मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जीआरपी पुलिस टीम ने ट्रेनों में टिकट लेकर लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद आशुतोष शुक्ल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आशुतोष ओझा के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा गठित टीम उ0नि0 तारिक वसीम थाना जीआरपी सहारनपुर व हे0का0 मनोज कुमार जीआरपी द्वारा आज चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन सहारनपुर के प्लेटफार्म न0 2/3 पूर्वी छोर सहारनपुर जंक्शन साईन बोर्ड के पास रेलवे स्टेशन सहारनपुर से एक शातिर किस्म के चोर साजिद पुत्र बहार अहमद निवासी चाँद कालोनी निकट शकूरी मस्जिद थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी (अनुमानित कीमत 12000 रु0) बरामद हुआ है। 

अभियुक्त ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह ट्रेनो में जनरल कोच का टिकट लेकर सवार हो जाता है और फिर मौका देखकर एसी व जनरल कोच में यात्रियों का मोबाईल, बैग, पर्स आदि चोरी कर लेता है। वह चोरी के सामान को बेचकर अपने शौक पूरे करता है और अपना खर्च चलाता है। अभियुक्त ट्रेनो मे जनरल कोच का टिकट लेकर सवार हो जाता है फिर मौका देखकर एसी व जनरल कोच में यात्रियों का मोबाइल, बैग, पर्स आदि चोरी कर लेता है। अभियुक्त के साथियों की तलाश व अन्य अपराध खंगाले जा रहे है। थाना प्रभारी जीआरपी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से खडी तथा चलती ट्रेनो मे होने वाली घटनाओ पर निश्चित अंकुश लगेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post