ट्रेन में टीटीई से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद आशुतोष शुक्ल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रेलवे श्वेता आशुतोष ओझा के पर्यवेक्षण में कार्यवाहक जीआरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार गठित टीम द्वारा आज थाना जीआरपी सहारनपुर पर पंजीकृत अपराध दर्ज भादवि से सम्बन्धित तीन अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र सुबोध राय निवासी हडियो थाना अकबरनगर जिला बागलपुर बिहार 31 वर्ष, सतबन्त तिवारी पुत्र दयाराम निवासी रायपुर बेलवा डारी थाना जहाँगीरगंज जिला अम्बेडकरनगर 42 वर्ष व रमेश साहनी पुत्र लालमन साहनी निवासी जितवापुर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर हाल निवास बाबा नामदेव कालौनी गली नं0-1, थाना तिब्बा रोड जिला लुधियाना पंजाब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। 

अभियुक्तों द्वारा ट्रेन नं०- 18104 जलियावाला बाग एक्स में टीटीई अमरनाथ पाण्डेय के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए चश्मा तोड देने के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक.नरेन्द्रपाल सिह, हैड़ कांस्टेबल गौरव राठी,हैड़ कांस्टेबल सुशील कुमार सिह, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post