शि.वा.ब्यूरो, नागल। नागल व मीरपुर मोहनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। मीरपुर मोहनपुर व नागल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने का उद्देश्य लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भोजन के बाद चिकित्सा दूसरी सबसे बड़ी जरूरत है।
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा है। महिलाओं को धुंए से निजात दिलाने को उज्जवला योजना, हर-घर स्वच्छ जल पहुंचने को हर घर नल नल में जल जैसी योजनाएं संचालित की हैं। रेल का दोहरीकरण व विद्युतीकरण, जगह-जगह निकल जा रहे हाईवे, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सुचारू विद्युत आपूर्ति, मुफ्त राशन जैसी योजनाओं का सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। इससे पूर्व दोनों गांवों में विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में रामकुमार वालिया, विभा वालिया, पवन त्यागी, देवेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी, राजेश्वर सैनी, नैन सिंह सैनी, राजकरण प्रधान, ललित त्यागी, जसवंत वालिया, जगदीश वालिया, रोहित चौधरी, जावेद राज, मान सिंह सैनी, राजकरण प्रधान, कपिल डाबर, मनमोहन सिंह, नैन सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।