गौशाला में गौपाष्टमी मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया

मदन सिंघल, शिलचर। गोशाला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया गया। सुबह गोदाताओं द्वारा गौ पूजन करके  विधि-विधान सहित गोशाला में मोट 18 गाय दान दी गई। पंडित सीताराम  जोशी द्वारा पूजन कार्य संपन्न किया गया। इसके अल्वा गोशाला में नव निर्मित ब्लॉक रास्ते का शुभ उद्घाटन सम्मानित विधायक दीपायन चक्रवर्ती द्वारा किया गया। इसके बाद ईश्वर भाई उभाड़िया के अध्यक्षता में आयोजित  सभा में मुख्य वक्ता मोहम्मद फैज खान,प्रधान अतिथि एमएलए दीपायन चक्रवर्ती, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचंद  बैद, गोशाला के भूमि प्रदाता कुंज बिहारी अग्रवाल व सुनील बरडिया व सचिव राजेश गुलगुलिया ने मंच की शोभा बढ़ायी।

सभा के प्रारंभ में अध्यक्ष उबाड़िया ने मंत्री राजेश गुलगुलिया के प्रशंसा करते हुए गोशाला में सभी के सहयोग की कामना की।गोशाला सचिव राजेश गुलगुलिया  शारीरिक अस्वस्थ होने के कारण प्रारंबिक वक्तव्य में गोशाला के कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद सुराना ने सभी दान दाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया मूलचंद बेद ने भी गोशाला चलाने हेतु आर्थिक एवम सार्विक सहयोग के लिए निवेदन किया। मुख्य अथिति एमएलए दीपायन चक्रबर्ती ने हमेशा गोशाला से जुड़े रहने का आश्वासन देते हुए गोशाला के अपूर्ण रास्ते को निर्माण जल्द ही करवा देने का भी आश्वाशन दिया। 

दीपायन चक्रबर्ती ने अपने धर्म पत्नी रुमाली चक्रवर्ती की ओर से गोशाला में नगद 50000/- देने की घोषणा की। आजके मुख्य वक्ता परम गोभक्त मोहमद फैज खान ने गो महिमा की बहुत सारी जानकारी देते हुए कहा कि गाय का दूध सिफ़ा (स्वास्थ वर्धक)है जिसे पीने से शरीर की बहुत सारी बीमारियां खत्म होती है गाय का घी दवा है और गोमांग्स बीमारी है जिसे खाने से शरीर में बहुत सारी बीमारियां पैदा होती है, गाय हमारी मां है उसका हमेशा पूजन होना चाहिए,गोशाला में दान देने वाला निरंतर आगे बढ़ते रहता है । लगभग 1.5 घंटा मोहम्मद खान ने अपनी बात रखी जो बहुत ही प्रशंसनीय रही। सभा का कुशल संचालन हीरा देवी अग्रवाल ने किया। सभी अतिथियों ने गौपूजन किया। महाप्रसाद सैंकड़ों भक्तों ने परिवार हिस्सा लिया। सन 2004 में गौशाला आरंभ हुई लेकिन अब बहुत ही जोश के साथ पुनः पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिलता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post