कोतवाली में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का एसएसपी ने किया लोर्कापण, ग्राम चौकीदारों को सम्मानित भी किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कोतवाली में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का आज एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने लोर्कापण किया। इस दौरान एसएसपी विपिन ताडा द्वारा थाने से संबंधित ग्राम चौकीदारों को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन सहयोग से जिला पुलिस जनपद वासियों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध करा रही है और अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के बल पर सुरक्षा का जो माहौल जनपद में बना है उससे सभी वर्गों के लोगों में सुरक्षा का भाव बना है। इससे जमीन व्यापारी, उद्यमी व्यापारी निर्भिकतापूर्वक अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं।

कोतवाली पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने  कोतवाली में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान एसएसपी ने साइबर सेल, रिकॉर्ड रूम समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने देवबंद कोतवाली क्षेत्र के करीब 100 चौकीदारों को कंबल वितरित किए और उनसे गांवों में रात्रि के दौरान ठीक से पहरा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत एसएसपीद्वारा कोतवाली से संबंधित ग्राम चौकीदारों को भी सम्मानित किया। इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कहा की ग्राम चौकीदार गांव की सुरक्षा की प्रथम कड़ी है, जो संबंधित थाने और ग्राम के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एसएसपी ने चौकीदारों से उनकी समस्याएं पूछीं और कहा कि वह हर समय उनकी समस्याएं सुनने और हल करने के लिए उपलब्ध हैं। यदि कोई चौकीदार अपने स्थान पर अपने निकट संबंधियों को नियुक्त कराना चाहता है तो वह जनवरी तक उनकी मंशानुसार नियुक्तियां कर देंगे।

एसएसपी  ने कहा कि सरकारी संसाधनों से जिले की सभी कोतवालियों और थानों का आधुनिकीकरण किया गया। वहां पर उत्तम किस्म का फर्नीचर, मेज, कुर्सी, पीने के पानी, शौचालयों आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनसुनवाई करना, जनता और पुलिस के बीच बनी दूरी को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य काम अपराधों को नियंत्रित करना, अपराधियों को न्यायालयों के जरिए कड़ा दंड दिलाना है और समाज में शांति एवं भाईचारे का माहौल बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन और सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी अपने दायित्वों का अच्छे ढंग से निर्वहन करते हैं और लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं।

एसपी देहात सागर जैन ने कहा पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य के चलते ही अपराध व अपराधियों पर लगाम कसी जा सकती है। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक को भी संबोधित किया। इस मौके पर सीओअशोक सिसौदिया, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह यादव, नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग,  सभासद विपिन त्यागी, सभासद अंकित राणा, बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विकास त्यागी, भाजपा नेता वैभव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, अशोक गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सेठ कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post