शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने जनहित में अतिक्रमण हटवाए जाने को लेकर देवबंद नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को सौंपे मांग पत्र में कहा कि स्टेट हाईवे-59 देवबंद में फ्लाईओवर के नीचे एसडीएम कोर्ट अंडरपास से लेकर सैनियों की सराय अंडरपास तक जबरदस्त अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है, टैक्सी स्टैंड, ट्रक, बस, रोड़ी, बजरी, रेत, और सड़क पर ही वाहनों की रिपेयरिंग (वर्कशॉप) खोलकर रखी गई है, जिससे किसानों के गन्नौ की ट्रॉली को भी आने-जाने में मुश्किल होती है और जनता का भी चलना दुर्भर हो गया है। इसके अलावा देवबंद नगर के बाजारों में ई-रिक्शाओं का बोलबाला है, जिस कारण दिन-प्रतिदिन घटनाएं व लड़ाई-झगड़ा होते रहते हैं। देहात से भी ग्राहक बाजार में आने से कतरा रहे है इसलिए बाजारों में ई रिक्शाओं के आने पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। बाजारों में भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे बाजारों में आम आदमी का चलना मुश्किल हो गया है।
उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग से जनहित में अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को ज्ञापन देने वालों में मंच के चौधरी ओमपाल सिंह मंच प्रदेश अध्यक्ष हनीफ, विजय बजाज, अंग्रेस पवार, वाजिद अली, बॉबी भटनागर, अंजर खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।