शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ कथा व्यास पंडित विनय प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। महिलाओं द्वारा कलश अपने सिर पर धारण कर एक कलश यात्रा मोहल्ला पत्थर का कुआं से कथा स्थल आर्य समाज मंदिर से होते हुए दल्लों की धर्मशाला रेलवे रोड तक निकाली। जहां पर कथा व्यास पंडित विनय प्रकाश तिवारी द्वारा मंत्र उच्चारण कर कथा की शुरुआत की गई।
श्री हित राधा मोहन लाल व भागवत गीता की पूजा करते हुए पंडित विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि रामेश्वर प्रसाद गोयल एवं कैलाशी देवी गोयल की इस मधुर स्मृति में कथा का आरंभ उनके पारिवारिक सदस्य प्रवीण गोयल, सीता गोयल, युग गोयल, रितिका गोयल व सभी परिवारजन मिलकर कर रहे हैं। पंडित विनय प्रकाश तिवारी ने भगवान श्रीकृष्णा के प्रकट होने की कथा सुनते हुए हे नाथ नारायण वासुदेवाय एवं राधे किशोरी लाल तेरी जय हो आदि सुंदर भजन गाए। इस दौरान राजेश गुप्ता, अरविंद गोयल, अनिल गोयल, डिंपल गोयल, प्रवीण गोयल, सीता गोयल, युग गोयल, रितिका गोयल, सिद्धार्थ गोयल, ऋषभ, आर्यन, प्रदीप गोयल, पवन भाटिया, विजय गर्ग समेत काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।