शि.वा.ब्यूरो, आगरा। तहसील परिसर फतेहाबाद में अधिवक्ता परिषद इकाई फतेहाबाद एवम् स्वाध्याय मडल के बैनर तले राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। अधिवक्ता अखिल पाराशर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रदूषण और इसके खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह दिन 1984 से भोपाल गैस आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है, जिसे सबसे बड़ी औद्योगिक आपदाओं में से एक माना जाता है। शासकीय अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह तोमर ने सभा में उपस्थिति सभी अधिवक्ताओं को पर्यावरण को बचाने एवम प्रदूषण नियंत्रण करने की शपथ दिलाई।
अधिवक्ता परिषद इकाई फतेहाबाद के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने अवधेश कुमार एडवोकेट को इकाई का जिला महामंत्री नियुक्त किया। सभी ने मझवार को बधाईयां दी। इस मौके पर अधिवक्ता वेदन श्रीवास्तव एडवोकेट, देवेंद्र पाठक एडवोकेट, रवि शेखर एडवोकेट, अरवाज खान एडवोकेट, एड०रामबाबू भदौरिया, शिव प्रकाश एडवोकेट, नरेंद्र सिंह धाकरे एडवोकेट, सोनू वर्मा, अवधेश सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहें।