शि.वा.ब्यूरो, नागल। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आशादीप डिग्री कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सारिका वालिया ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी के युग में मोबाइल सभी की जरूरत बन गया है, सरकार का उद्देश्य है कि जो छात्र अभी तक मोबाइल की पहुंच से दूर है उन्हें भी मोबाइल से जोड़ा जाए, ताकि वह उच्च शिक्षा हांसिल कर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की रीड है इनमें से ही आगे चलकर वकील वैज्ञानिक शिक्षक व्यापारी नेता बनेंगे, जिनका हमारे देश को विकसित बनाने में सहयोग होगा।
महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सहल ने कहा कि छात्र-छात्राएं सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए शिक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित करें। इस दौरान कालेज के 59 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री महिला मोर्चा उषा उपाध्याय, मा. जयप्रकाश शर्मा, जावेद आलम, संयोगिता नाहर, अंकित कुमार, रीटा नाहर, अभिषेक आदि मौजूद रहे।