जीवांत जीवन

डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
बढो़ गए जीवन में तो
उड़ते रहो गए
जीवांत पक्षी की तरह
नहीं तो टूट कर
बिखर जाओगी
किसी शाख के
मुझराये पते की तरह।
जीवांत हो  तो
जीना पड़ेगा
सूर्य चांद की तरह
नहीं तो पड़े रहो गए
शमशान की
जली बुझी  हुई
राख की तरह।
जीवांत हो  तो
महकते रहो गए
किसी सुगंधित
फूलों की तरह
नही तो मुझरा जाओ गए
किसी टूटे बिखरे
फूल  की तरह।
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post