दून वैली पब्लिक स्कूल में सुशासन दिवस आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद में सुशासन दिवस उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष स्कूल की मैनेजर सुमन सिंघल व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा द्वारा पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देश-प्रेम और राष्ट्र को समर्पित कविताओं के पाठ के साथ वाजपेयी जी की प्रमुख कविताओं का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस काव्य पाठ में कक्षा 3 की तनिष्का वर्मा व अथर्व गुप्ता आदि की भावपूर्ण कविताओं को खूब सराहा गया। 

शासन दिवस के अवसर पर बोलते हुए स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता तथा प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के कठिन, संघर्षपूर्ण जीवन एवं उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व के कारण आज हम उनकी जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं, साथ की यह भी बताया कि उनके सौम्य व ओजस्वी व्यक्तित्व तथा वाक्पटुता के कारण उनके विरोधी भी उनके प्रशंसक थे। उन्होंने बच्चों से उनके आचरण और बताये मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल की क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, उप-प्रधानाचार्य अंजलि आनन्द व ब्रांच हेड तनुज कपिल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post