मैक्स हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ

शि.वा.ब्यूरो, नागल। रेलवे रोड पर मैक्स हेल्थ केयर सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य पपिन चौधरी ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है, चिकित्सक को सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में चिकित्सा के क्षेत्र में आने का रुझान बढा है, देहात क्षेत्र के गरीबों को सुविधाओं के साथ-साथ बहुत सस्ते में इलाज मिलना चाहिए, तभी क्षेत्र का भला हो सकता है। 

मैक्स हेल्थकेयर सेंटर के संचालक डॉ एम अजहर गौर बीएएमएस ने कहा कि देहात क्षेत्र में क्लीनिक खोलने का उद्देश्य गरीबों की सेवा है। उन्होंने बताया कि क्लीनिक पर लकवा, फालिज, अधरंग, माइग्रेन, घुटनों व कमर का दर्द, हाथों व पैरों में सुन्नपन होना, गठिया बाए, हिस्टीरिया, मिर्गी, रीड की हड्डी के नीचे नस दबना, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि रोगों का इलाज किया जाता है। इसके अलावा क्लीनिक पर फिजियोथैरेपी, खून की जांच, भर्ती की सुविधा, ईसीजी, शुगर की जांच व नेबुलाइजर की सुविधा भी उपलब्ध है। इस दौरान डॉ अथर गौर, डॉक्टर मुर्सलीन, डॉ रिजवान, डॉ विकास वर्मा, डॉ जुनैद, डॉ नमन शर्मा, निशात, निहाल, मोहसिन, बदर, सुहेल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post