विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, ससुरालियों पर दहेज हत्या आरोप, पुलिस में तहरीर दी

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के तीतरों कोतवाली के गांव ठोल्ला फतेहपुर में बीती रात नवविवाहिता रुमा (23) पत्नी गुड्डू अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर सीओ मुनीश चंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। 
गुड्डू मजदूरी का काम करता है वह उस वक्त बाहर था। रात में सास संतोष किसी काम से रुमा के कमरे में गई तो देखा कि वह कमरे में फंदें से लटकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई विपिन ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उसने बताया शादी के बाद से ससुराली बाइक की मांग कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है। आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। घटना के बाद पति सहित ससुरालिए घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
बता दे कि रुमा की गत 24 नवंबर को ही शादी हुई थी। रामपुर मनिहारान थाने के गांव सहजवा निवासी शीशपाल की बेटी रुमा की शादी एक माह पूर्व ठोल्ला फतेहपुर स्थित कालोनी निवासी गुड्डू पुत्र जगबीर के साथ हुई थी। ससुरालियों ने बताया कि शनिवार की देर शाम रुमा खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post