पैदल अयोध्या जा रहे युवकों का नागल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया

शि.वा.ब्यूरो, नागल। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम के दर्शनार्थ सहारनपुर से पैदल जा रहे प्रिंस कपिल एवं आर्यन शर्मा का नागल पहुंचने पर कस्बा वासियों ने पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सहारनपुर के ऑफिसर कॉलोनी निवासी प्रिंस कपिल एवं तोता चौक निवासी आर्यन शर्मा आज सुबह भूतेश्वर मंदिर सहारनपुर से पैदल अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। ‌नागल में प्रिंस कपिल एवं आर्यन शर्मा के पहुंचने पर नागल कस्बे के अजय अग्रवाल,मनमोहन सिंह मोनी, मुकेश बंसल, प्रवीण वालिया, कपिल डाबर, अनीश डाबर, मुकेश माहेश्वरी, अजब सिंह, संजीव कश्यप, राकेश सहल, ललित शर्मा, अंकित त्यागी, सुनील वर्मा आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post