खुलासा: उत्पीड़न से तंग होकर अंतरराष्ट्रीय धावक रामशरण ने की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद में अंतरराष्ट्रीय धावक रामशरण की मौत के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। धावक रामशरण ने उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की थी। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर रामशरण से दो लाख रुपये लिए थे, जिसने न ही लोन दिलाया और न ही रुपये वापिस किए। इतना ही नहीं, आरोपी ने रामशरण को परेशान किया। थाना जनकपुरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 बता दे कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नाजिरपुरा निवासी रामशरण (40) पुत्र प्रभु दयाल अंतरराष्ट्रीय धावक थे। मंगलवार की दोपहर ढाई बजे रामशरण का शव जिला अस्पताल पुल के नीचे कपिल विहार के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा मिला था। चर्चा थी कि रामशरण ने आत्महत्या की है। इस मामले में रामशरण के भाई रामेश्वर ने नवीन निवासी शेखपुरा कदीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

उन्होंने बताया कि नवीन ने रामशरण को बैंक से लोन दिलाने का झांसा दिया था। इसके बदले रामशरण से आरोपी ने दो लाख रुपये ले लिए। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी न ही लोन दिलाया और न ही रुपये वापस किए।आरोपी रामशरण को फोन भी नहीं उठाता था और न ही व्हाटसएप पर मैसेज का कोई जवाब देता था। इसको लेकर रामशरण परेशान हो गया। आरोपी रामशरण का उत्पीड़न करने लगा। आत्महत्या से पहले भी रामशरण ने मैसेज कर नवीन से कहा कि उसकी मौत का जिम्मेदार वह है। थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने बताया कि आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post