शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में आज गांधी पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने विपक्ष के सांसदों को निलंबित किए जाने के फैसले को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश में जिस प्रकार डेढ़ सौ से अधिक सांसदों को निलंबित किया गया है यह लोकतंत्र की हत्या है और इस तानाशाही सरकार को सत्ता से अलग करने के लिए हमें एकजुट होना होगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह पहुंचें जिन्हें सपाइयों द्वारा अपना विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व मंत्री विनोद तेजियान, कार्तिकेय राणा, हैदर अली, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के प्रतिनिधि प्रवीन बांदूखेड़ी, मांगेराम कश्यप, महानगर अध्यक्ष आजम शाह, लियाकत अली, फैसल सलमानी, अमित गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी, चौधरी अब्दुल गफूर, इंजीनियर बृजेश शर्मा, चौधरी सलीम अख्तर, मुस्तकीम राणा, किरण पाल राणा, तारीख गुड्डू, फहाद सलीम, मोहसिन मलिक, हशीन अहमद; अजय पुंडीर, नितिन यादव, अर्जुन पंडित, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह, सुदेश गुर्जर, कल्याण सिंह, इरशाद सलमानी, नागेंद्र राणा, रफत खान, परीक्षित वर्मा, सचिन गुर्जर, तरुण पुंडीर, राजेश सैनी, संदीप सैनी, अमरीश प्रधान, विपिन चौधरी, जिंदा हसन, रागिब अली, बाबर, वसीम, राजवीर यादव, संदीप यादव, नवाब यादव, गौरव यादव-म, अदनान चौधरी, शाहिद मंसूरी, अमजद, मोहम्मद उमर, विनोद कुमार, सिद्धांत, लोकेश राणा, वसीम सलमानी, हाजी इमरान-म, दानिश, सलीम, बिलाल, अरशद, फैजान, नौशाद, रिजवान, चौधरी दिलशाद, अब्दुल हसन, हाजी कुतुबुद्दीन, सुलेमान प्रधान, डॉ नरेश कश्यप, शिवराज सिंह फौजी, रामपाल, चांद आलम, जान मोहम्मद, सरफराज, साबिर अली, महताब अली, आफताब, जाहिद, राजकुमार, रजनीश म,सरवर चौधरी, मुस्तफा चकवाली, वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।