दून हिल्स एकेडमी में अबेकस प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून हिल्स एकेडमी में अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने गणित के जोड़-घटा के प्रश्नों को बिना कापी पैन की सहायता से हल कर सभी को हैरत में डाल दिया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को पांच टीमों रामानुजन, आर्टभट्ट, चाणक्य, पाइथागोरस व यूक्लिड टीमों में विभाजित किया गया। टीम यूक्लिड से आराध्या, मीनाक्षी, समर प्रथम, टीम पाइथागोरस से दृष्टि, पुरवी, साद द्वितीय और यश, अर्जुन, काव्या तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्ममित किया गया। 

डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने कहा कि जहां आज के दौर में हम सभी किसी भी गणना के लिए कैलकुलेटर पर निर्भर हो गए हैं। ऐसे आयोजनों का मसकद बच्चों की तवज्जो कैलकुलेटर से हटाकर उनका बौद्धिक विकास करना है। चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अबेकस शिक्षक अरिहंत जैन, सुनीता राणा, मीनाक्षी छाबरा, श्रेया चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post