दून वैली पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन दिवस आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी पादप के समक्ष स्कूल की मैनेजर सुमन सिंघल व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा द्वारा पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।

प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने तुलसी के पौधे की महत्ता व उपयोगिता बताते हुए कहा कि तुलसी एक औषधीय पौधा है जो मनुष्य को विभिन्न प्रकार की शारीरिक व्याधियों से छुटकारा दिलाता है साथ ही एक बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है, इसलिए ऐसे पौधो को लगाना व उनकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होने बताया कि यही कारण है कि हमारे पूवजों ने तुलसी को घर-घर पूजनीय बनाकर उसकी पौराणिक महत्ता स्थापित की और इसे भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग के रूप में प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर स्कूल की क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, उप प्रधानाचार्य अंजलि आनन्द व ब्रांच हेड तनुज कपिल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post