शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आज संगठन का स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में देश सेवा को सर्वोपरि बताया गया साथ ही समाज उत्थान के लिए शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया गया। गांव अंबेहटा शेखां स्थित एक अतिथि गृह में हुए कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के विभाग संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि जात-पात व धर्म में बंटकर नहीं, बल्कि एक रहते हुए हमें देश व समाज उत्थान में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुषारकांत हिंदुस्तानी ने गरीबों की मदद करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपकी मदद से यदि कोई गरीब बच्चा शिक्षित होकर डाक्टर, इंजीनियर या आर्मी आफिसर बनता है तो यही देश की सच्ची सेवा होगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एकजुट रहने और देश की सेवा करते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मोहम्मद लताफत त्यागी, जीशान त्यागी, हाफिज साजिद त्यागी, राव जुल्फिकार, उम्मीद, राव नौशाद, गुलफाम, रईस, इरशाद, साजिद, इब्राहिम आदि मौजूद रहे।