शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। शासन एवं मण्डल आयुक्त तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशानुसार जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एमपी सिंह के निर्देशन में प्रवर्तन कर्मियों ने जिला अस्पताल तथा जनपद के निजी अस्पतालों में संचालित एम्बुलेंस वाहनों की चेकिंग की तथा एम्बुलेंस चालकों/परिचालकों को एम्बुलेंस सम्बन्धी सभी मानकों को पूर्ण करने के उपरान्त ही वाहन संचालित किये जाने हेतु जागरूक करते हुये शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया।
एम्बुलेंस चालकों व परिचालकों को एम्बुलेंस के किराये के सम्बन्ध में शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुये जागरूक किया गया कि भविष्य में यदि मार्ग पर प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान एम्बुलेंस वाहन अधोमानक अथवा बिना वैध प्रपत्र संचालित पाया जाता है अथवा शासन द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किया जाता है तो नियमानुसार चालान व बन्द की सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्रवाई महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के निर्देशन में सम्पन्न की गयी, जिसमें दिनेश चौधरी प्रवर्तन सिपाही, एफएस रावत प्रवर्तन पर्यवेक्षक शामिल रहे।