व्यापारियों ने गीता पाठ किया

शि.वा.ब्यूरो, नागल। गीता जयंती के उपलक्ष में कस्बा नागल में मेन बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान पर सामूहिक रूप से गीता पाठ किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय अग्रवाल ने कहा कि गीता योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत देन है, जो हर सनातनी हिंदू के रग-रग में बसी है। ‌उन्होंने कहा कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा दिव्य प्रकाश है जो व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाता है कि हमें जीवन में क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने गीता पाठ के बाद शांति पाठ करते हुए देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक गुप्ता, मुकेश माहेश्वरी, विपिन हांडा, कपिल डाबर, अरविंद गौतम, अजब सिंह उर्फ बिल्ला, ओमप्रकाश जैन, संजीव विश्वकर्मा, प्रवीण गुप्ता, संजीव कश्यप, चेतन कश्यप, राजेंद्र प्रजापति, मुकेश वर्मा, मास्टर अरविंद मेहरवाल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post