नलकूपों से स्टार्टर, केबिल, पाईप आदि चोरी करने वाले गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व नलकूपों से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र  प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने आज किसानों के नलकूपों से स्टार्टर, तार, पाईप आदि चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों आदिल पुत्र शाहिद, सलमान पुत्र अनीस व मशरूर पुत्र स्व० शेर अली को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया हुआ 1 स्टार्टर, केबिल, 6 कटआऊट, 5 गुच्छी बारीक तार, 1 आपरेटर, 5 पाईप प्लास्टिक सहित अभियुक्त आदिल व सलमान के कब्जे से 01-01 नाजायज छुरी बरामद हुए है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि दिनांक 23/24-12-23 की रात्रि में उन्होंने ग्राम शेखपुरा कदीम के जंगल मे बने नलकूपो से स्टार्टर, केबिल, कटआऊट, आपरेटर व प्लास्टिक के पाईप चोरी किये थे चोरी किये गये सामान को आज वह लोग बेचने के लिये जा रहे थे, जैसे ही वह लोग ढमोला पुल के पास पहुँचे तो पुलिस ने उन तीनो को पकड़ लिया और उनसः चोरी का सामान बरामद कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post