अस्तित्व

डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र। 

किसी के पास
जब कुछ बचता नहीं
बुलाए तब तो कोई
मैं इतना सस्ता नहीं।

माना की प्रेम चाहिए
जीवन में
मगर मांगना पड़े
भिख की तरह
वो भी जचता नहीं।

माना की जीवन में
कुछ चीजें
हासिल नहीं हुई
फिर भी
देखकर औरों की तरक्की
मैं कभी जलता नहीं।

युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post