पुलिस ने दस वर्षीय अजीम को उसके परिजनों से मिलवाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी कय्यूम का दस वर्षीय बेटा अजीम रास्ता भटककर बास्तम गांव पहुंच गया। पुलिस ने अजीम को उसके परिजनों से मिलवा दिया। तलाश में जुटे परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। अजीम मकबरा चौकी पुलिस को बास्तम गांव में लावारिस हालत में घूमता मिला। पुलिस ने उससे माता- पिता का नाम और घर का पता पूछने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता सका। 

मकबरा चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके कुछ समय बाद ही उसका बड़ा भाई शाहरुख पुलिस चौकी पहुंचा, जिसे देख अजीम उससे लिपट गया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था। शायद खेलते समय वह घर से दूर जाकर रास्ता भटक गया। वह भी उसकी तलाश में जुटे थे। शाहरुख ने पुलिस का आभार जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post