इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में खेल सप्ताह का समापन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज, देवबंद में खेल सप्ताह उमंग 2023 का आज समापन हो गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए 100 मीटर रेस, वॉलीबॉल, खो-खो, शूटिंग, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल इन्चार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में ज़बरदस्त टीमवर्क, खेल भावना एवं उत्साह देखने को मिला। चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल लीडरशिप डेवलप करते है, टीम वर्क सिखाते है। उन्होंने बताया कि खेल से छात्र हार को  स्वीकार करना तथा जीत को सेलिब्रेट करना सीखते है। उन्होंने बताया कि सर्वांगीण विकास में खेलो की अहम् भूमिका हैं। उन्होंने बताया कि खेलों से दृढ निश्चय और लीडरशिप आदि गुणों को विकसित करने में मदद मिलती है। 

उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल में हैप्पी राणा की टीम विजयी रही। उन्होंने बताया कि 100 मीटर रेस में छात्रों में सुंदर, प्रथम तथा अरमान एवं छात्राओं में सानिया रिजवान, सानिया मालिक, मरहबा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि खो-खो में सानिया सालिम की टीम विजयी रही तथा शूटिंग में सहनाज़ मलिक प्रथम लविश और जुहा संयुक्त रूप से द्वितीय तथा वंशिका ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन में साहिबा और ज़ेबा के बीच हुए फाइनल में साहिबा विजयी रही। खेल समिति के सदस्य मुज़म्मिल कमर, नदीम, डॉ. धीरेन्द्र, शाकिर, डॉ. निशी दुबे, सबीहा खान,जुवेरिया, उस्मान, रुबीना आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post