श्रीराम कॉलेज ने दोनों प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने मॉ शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय हैंडबॉल (पुरूष) एवं हैंडबाल (महिला) वर्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दोनों प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अंतरमहाविद्यालय हैंडबॉल (पुरूष वर्ग) एवं हैंडबाल (महिला) वर्ग प्रतियोगिता गर्वमेंट कॉलेज, कॉधला में खेली गई थी। जिसमें मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के लगभग 05 महाविद्यालयों जिसमें गर्वमेंट कॉलेज, कॉंधला, गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन, देवबन्द गर्वमेंट कॉलेज, एसडी कॉलेज आफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर तथा श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के अंतिम एवं निर्णायक मैच में श्रीराम कॉलेज के हैंडबॉल(पुरूष) वर्ग की टीम नमन, अजय सैनी, प्रिंस, अनुज, अदनान, सुरजीत, राज भारद्वाज तथा आरिफ ने एसडी, कॉलेज आफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर की हैंडबॉल(पुरूष) वर्ग टीम को 25-14 से हराकर अंतरमहाविद्यालय हैंडबॉल(पुरूष) वर्ग प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। वही हैंडबॉल (महिला वर्ग) के अंतिम एवं निर्णायक मैच में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की टीम काजल, ज्योति पाल, गार्गी मुदगल, मनीशा, शिवानी यादव, पलक शर्मा, अनीता, उवर्शी, अंशिका शर्मा ने गर्वमेंट कॉलेज, कांधला, की हैंडबाल(महिला) की टीम को 15-9 से हराकर अंतरमहाविद्यालय हैंडबॉल(महिला वर्ग) का खिताब भी अपने नाम किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने खिलाड़ियों के महाविद्यालय आगमन पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते है, इस प्रतियोगिता में भी इस महाविद्यालय के प्रतिभागियो ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्रचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार,  डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने सभी विजयी खिलाड़ियों को उनकी जीत पर उनका उत्साहवर्द्धन किया

Post a Comment

Previous Post Next Post