शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने साक्ष्यों और गवाहाें के आधार पर दोषी को दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 22 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। इस मामले में पुलिस की ओर से भी सशक्त पैरवी की गई है।
शासकीय अधिवक्ता मेघराज सैनी बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी के मामा ने 30 अगस्त 2017 को थाना जनकपुरी में महताब निवासी चौधरी विहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उनकी भांजी के साथ महताब ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया। मामला अपर जिला सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 14 की अदालत में विचाराधीन था। आज अदालत ने महताब को दस वर्ष की सजा सुनाने के साथ ही 22 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। इस मामले में विवेचक उपनिरीक्षक अब्दुल वसीम व पैरोकार हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने अदालत में सशक्त पैरवी की है।