प्रमिला देवी जैन की आत्मा की सदगति के लिए दिगंबर जैन मंदिर में शांति पाठ

मदन सिंघल, शिलचर। समाजसेवी पवन कुमार पांड्या की धर्मपत्नी प्रमिला देवी जैन की दिवंगत आत्मा की सदगति के लिए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांति विधान का आयोजन किया गया। दिन में जैन भवन में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रमिला देवी जैन का आकस्मिक निधन बंगलुरु में हो जाने से शिलचर में शोक छा गया। अंतिम संस्कार शिलचर में किया गया था। धर्मपरायण प्रमिला जैन मृदुभाषी मिलनसार एवं अपने समाज की धार्मिक संस्थानों से जुड़ी थीं। गौशाला में पति पवन कुमार जैन एवं उनके पुत्र अभिनंदन पांड्या ने उनकी मृत्यु के दौरान एक राशि दान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post