मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालयी अंतरमहाविद्यालय कराटे टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज की टीम बनी चैम्पियन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अंतरमहाविद्यालय की कराटे (पुरूष एवं महिला) वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मॉं शाकुम्भरी सहारनपुर से संबद्ध विभिन्न जिलो के महाविद्यालयों से आये हुये खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस कराटे (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संदीप गुप्ता, स्पोटर्स ऑफिसर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर रहे। विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा0 प्रविन्द्र कुमार जीडीसी ननौता के प्राचार्य ने किया।

श्रीराम कॉलेज में शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कराटे (पुरूष एवं महिला) टीम में आईआईएमटी कॉलेज सहारनपुर, विद्या देवी कन्या महाविद्यालय सहारनपुर, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज आफ कामर्स मुजफ्फरनगर तथा एसडी(पीजी) कॉलेज मुजफ्फरनगर आदि महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कराटे (पुरूष एवं महिला) के टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर संदीप गुप्ता, तथा मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा0 प्रविन्द्र कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डा0 विनित कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
प्रमोद कुमार ने बताया कि मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा कराटे (पुरूष एवं महिला) अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय टीम के चयन हेतु आज कराटे (पुरूष एवं महिला) वर्ग की टीम का टूर्नामेंट मैच खेले गये। जिसमें श्रीराम कॉलेज की (पुरूष तथा महिला) वर्ग में चैम्पियन रहा। इस टूर्नामेंट में चयनित किये गये खिलाडी मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की टीम का नेतृत्व करते हुये पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ में नोर्थ ईस्ट जोन अंतरविश्वविद्यालय कराटे (पुरूष एवं महिला) वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी कराटे (पुरूष एवं महिला) खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा सभी चयनित खिलाडियांे को विश्वविद्यालय टीम का नेतृत्व करने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डॉ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post