दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के प्रतीक चिन्ह झंड़े का वितरण किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी सैकेंड अफसर वाजिद अली के निर्देशन में ड्रिल करते हुए आकर्षक ढंग से अंग्रेजी में NCC तथा  FLAG DAY की आकृतियां बनाई ।  

प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उद्देश्य एवम महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना के जवानों, शहीदों एवं सेवानिवृत कर्मियों को समर्पित है, जिनके त्याग और बलिदान से हम और हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि झण्डा दिवस थल सेना,जल सेना तथा वायु सेना के जवानों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में शेर अफगन और अभिषेक जैन आदि अध्यापक मुख्य रूप से सम्मिलित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post