श्री राम कालेज में राष्ट्रीय गणित दिवस आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्री राम कालेज के बेसिक साइंस तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के संस्थापक डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं श्री राम कॉलेज डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में राजदीप सहरावत, विधि तायल एवं निधि चौहान निर्णायक मंडल में रहे। यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में एक स्क्रीनिंग टेस्ट था जिसमें लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को दूसरे चरण में रखा गया। 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में पांच टीम बनाई गई, जिनके नाम आर्यभट्ट, भास्कर, सीआर राव, डी आर कारपेकर एवं यूक्लिड रखे गए। प्रत्येक टीम में चार-चार विद्यार्थी सदस्य थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यूक्लिड टीम रही जिसके सदस्य प्रतिभागी बादल कुमार, छवि, रितिका, वंशिका थे। द्वितीय स्थान पर टीम डी आर कारपेकर रही जिसके सदस्य प्रियांशी, दीपिका, रिया वर्मा तथा तान्या थे। तृतीय स्थान पर सीआर राव टीम रही जिसके सदस्य रकशी, हिमानी शर्मा, शिवांश सिंघल एवं अंशु कुमार थे।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए गणित और उसकी हमारे जीवन में महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि गणित विज्ञान के साथ-साथ सभी विषयों का आधार है तथा सभी विज्ञान का जनक है। विज्ञान की कोई भी शाखा गणित के बिना अधूरी है। अंत में उन्होंने विभिन्न गणितज्ञों के योगदान को छात्रों से साझा करते हुए विद्यार्थियों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स ने विद्यार्थियों को गणित विषय के बारे में रोचक तथ्य बताते हुए कहा कि गणित पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी बहुत काम आता है। कार्यक्रम का संचालन बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता विनय कुमार पांचाल ने किया। इस अवसर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रवक्ता राहुल कुमार, सिद्धांत गर्ग तथा बेसिक साइंस विभाग से विवेक कुमार, अंजली चौधरी, हर्षित शर्मा, रमा, सचिन शर्मा आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post