दया शुगर मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी कार्यालय पर दया शुगर मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों ने आज जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान व धन्यवाद किया। बता दें कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देशो एवं गन्ना की अपर मुख्य सचिव वीना मीना के सख्त निर्देशो के कारण 40 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान का 10 करोड की प्रथम क़िस्त 30 नवंबर को बैंक में पहुंच गई थी। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने दया शुगर मिल प्रबंधन तन्त्र को चेताया अगर 30 दिसम्बर तक 30 करोड का बकाया मूल्य भुगतान नहीं किया तो इस मिल का गन्ना दूसरे मिल क्षेत्र को आवंटन कर दिया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के बुजुर्ग किसान अमर सिंह को शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया गया। जिससे सभी किसान गद-गद और प्रफुल्लित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post