शि.वा.ब्यूरो, नागल। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल गांगनोली ने किसानों को अक्टूबर माह में खरीदे गए गन्ने का भुगतान संबंधित गन्ना समितियां को भेज दिया है। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के इकाई प्रमुख हरविश मलिक ने कहा कि इस चीनी मिल द्वारा विगत 27 अक्टूबर से गन्ना खरीद शुरू कर दी गई थी। 30 नवंबर तक 21. 26 लाख कुंतल गन्ने खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक खरीदने गए गन्ने का भुगतान समितियां को भेज दिया गया है तथा भविष्य में भी चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान जल्द किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि की सभी किसान पात्ती व अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को करें। शीघ्र गन्ना आपूर्ति होने से किसानों को गेहूं बुवाई में सहूलियत रहेगी, साथ ही वह कोल्हू क्रेशरों में कम भाव पर गन्ना बेचने से भी बचेंगे।