शि.वा.ब्यूरो, नागल। कपासा में प्रशिक्षु दरोगा की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके ससुर देशराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक महिला समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं।नागल थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने बताया कि कपासा में विवाहिता नेहा की मौत के मामले में थाना बड़गांव के सिसौना निवासी वीरेंद्र ने तहरीर देकर एक महिला से समेत चार लोगों को नामजद किया था। जिसमें मृतका के ससुर देशराज पुत्र स्वर्गीय रघुवीर को गिरफ्तार का जेल भेजा है। बताते चलें कि गत सुबह कपासा में सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर दरोगा का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु विपिन की पत्नी नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस को नेहा का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मामले में नेहा के पिता बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसौना जमालपुर निवासी वीरेंद्र ने नेहा के ससुर देशराज, देवर संजय व अंकित पर 5 लाख रुपये नकद व 20 लाख रुपए कीमत की कार मांगने तथा न देने पर उसे प्रताड़ित करते हुए नेहा की फांसी लगाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में नेहा के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।