चरस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, अंबेहटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशानुसार जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नकुड थाना प्रभारी जसवीर सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह भड़ाना ने कांस्टेबल आकाश कुमार, कांस्टेबल मतीन अहमद, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल प्रदीप मावी के साथ गश्त के दौरान नाजायज़ चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

चौकी प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान बानू पुत्र नियामत, इंतजार पुत्र बानू, अहसान पुत्र बानू निवासी अबेहटा पीर को 425 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों लोग टाटा मैजिक में सवार थे। तीनों के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post