मेरठ से देववृन्द के श्री बालाजी धाम मंदिर पहुंचे पूजित अक्षत कलश

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा दिवस  22 जनवरी 2024 को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए पूजित अक्षत कलश आज मेरठ से देववृन्द के श्री बालाजी धाम मंदिर पहुंचे। जिन्हें एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक हिंदू परिवारों में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा  वितरण किया जाएगा। कलश का पूजन पंडित कालिका प्रसाद द्वारा किया गया। 

इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक रविन, मनीष, जिला कार्यवाह, आशुतोष, सह जिला कार्यवाह योगेंद्र, नगर संचालक देवीदयाल, सहनगर संचालक अभिनव, नगर कार्यवाह राजकुमार, संजीव, पंकज, मोंकित, राजेश, मनोज गर्ग, विजय मंगल, दीपक गर्ग, हरिकिशन सिंघल, प्रदीप वर्मा, अर्णव, शिवम, रितिक, अंशुल, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post