मदन सिंघल, शिलचर। टी एसोसिएशन के सिलचर कार्यालय में आयोजित सीसीपीए की बैठक में बराक के चाय बागानों में काम करने वाले उप-कर्मचारियों जैसे सरदार, चौकीदार और मासिक वेतन वाले कर्मचारियों की मासिक वेतन वृद्धि के संबंध में एक सहमति बनी। इस समझौते में ब्रह्मपुत्र चाय उपकर्मचारी की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें उपकर्मचारियों को पिछली बार की तुलना में लगभग 44.5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा। बराक चाय श्रमिक यूनियन का साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला इस समझौते के क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका में थे।
बैठक में यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष राधेश्याम कोईरी, महासचिव राजदीप ग्वाला, सह साधारण सचिव सनातन मिश्रा, रवि नुनिया, खिरोद कर्मकार व विपुल कुर्मी, सचिव बाबुल कानू, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश कुर्मी, गोपाल संताल व सुरेश बङाईक उपस्थित थे।गौरतलब है कि इससे पहले 23 मार्च, 28 अप्रैल और 26 नवंबर को तीन बार वर्चुअल बैठकें हुईं और कोई समाधान नहीं निकला।
उस दिन की बैठक में इण्डियन टीएसोसिएशन, सूरमा वैली शाखा के अध्यक्ष आईबी उभाङिया, उपाध्यक्ष प्रसून चक्रवर्ती, पूर्व अध्यक्ष एएस बरार और आईटीए सचिव, कोलकाता देबाशीष चक्रवर्ती और टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से संयोजक बीवीबी सीसीपीए सुशील सिंह, महासचिव पीके भट्टाचार्य, बोडजलेंगा प्रबंधक जेपी सिशोदिया, जलालपुर बागान प्रबंधक एके साहा, बीवीबी सचिव एस भट्टाचार्य उपस्थित थे।
Tags
miscellaneous