सुमित कुमार छात्र संघ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

शि.वा.ब्यूरो, नागल। प्रदेश कार्यालय पर आयोजित हुई किसान सेना की मासिक बैठक में गन्ने का भाव तथा विद्युत विभाग के द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीड़न आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सुमित कुमार को छात्र संघ प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने कहा कि नया गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ माह हो चुका है अभी तक सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, यदि किसानों का उत्पीड़न बंद न किया गया तो संगठन को विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होना पडेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बोबी त्यागी, शिवम खारी, कल्लू त्यागी, फारुख पंवार, नवाब अली, पुष्पेंद्र गुर्जर, अंकुर चौधरी, अम्बुज कुमार, सुनील सैनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post