दून हिल्स एकेडमी के तत्वावधान में मैराथन दौड़ आयोजित, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी जमकर दौड़े

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून हिल्स एकेडमी के तत्वावधान में ऊर्जा शीर्षक से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पांच किमी. मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी जमकर दौड़े। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना व देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने मशाल जलाकर किया। उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व को बताया। 

स्वामी भूमानंद अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सा अधिकारी डा. नितिन वर्मा, डा. लतिका वर्मा व डा. डीके जैन ने खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित किया। छात्रों की दौड़ में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। अक्षय ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक और तृतीय स्थान पर रहे अभिषेक ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह छात्रा वर्ग अर्पिता ने स्वर्ण पदक, शिवानी गौतम ने रजत पदक और अनु राठी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

स्कूल चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा, डायरेक्टर तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्य अंजली पंवार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बता दे कि दून हिल्स एकेडमी के ऊर्जा कार्यक्रम के तहत स्टेट हाइवे पर हुई पांच किमी. मैराथन दौड़ के दौरान पुलिस की खास व्यवस्था रही। पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण और कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किया, जिससे दौड़ बिना किसी अवरोध के संपन्न हो सकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post