शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुर्जर समाज के कद्दावर नेता सहारनपुर के चौधरी रूद्रसैन को सपा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। चौधरी रूद्रसैन को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की जानकारी मिलने पर सपा कार्यकर्ता महादेव कालोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचे तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता पुष्पेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चौधरी रुद्रसैन को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर गुर्जर समाज के साथ ही सपा के आम कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम किया है। पार्षद अभिषेक टिंकू अरोडा व पार्षद फहाद सलीम ने कहा कि चौधरी रुद्रसैन ने हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है। उनके राष्ट्रीय महासचिव बनने से सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। जिसका फायदा सपा को आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा।
इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफूर, एससी प्रकोष्ट के पूर्व जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बांदूखेडी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. विजेश कुमार शर्मा, पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष अनुज प्रधान, पिछडा वर्ग महानगर अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, चौधरी वीरसेन, वासिल तोमर, उद्देश्य काम्बोज, सुरेन्द्र बीडवी आदि मौजूद रहे। उधर सपा कार्यकर्ता हकीम नईम अहमद के नेतृत्व में चौधरी रूद्रसैन के फार्म हाउस झाडवन पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।